संजय दत्त के 64वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' का निर्माताओं ने शेयर किया फर्स्ट लुक
मुंबई, 29 जुलाई: संजय दत्त के 64वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' के निर्माताओं ने उनका पहला लुक जारी कर दिया है, जो ब्लॉकबस्टर 'आईस्मार्ट शंकर' का अगला स्कीवल है। Udaipur Call Girl Service
फिल्म की शूटिंग टीम द्वारा जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के साथ शुरू हुई। पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले पुरी जगन्नाध और चार्ममे कौर द्वारा निर्मित की जा रही फिल्म के लिए राम ने एक स्टाइलिश बदलाव किया। विश रेड्डी सीईओ हैं।
दिल्ली, नोएडा में भारी बारिश, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
'डबल आईस्मार्ट' से आउट हुआ संदय दत्त का फर्स्ट लुक
आज यानी 29 जुलाई को संजय दत्त अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर 'डबल आईस्मार्ट' के मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में संजय दत्त फंकी हेयरस्टाइल और दाढ़ी में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं, वहीं सूट के साथ एक्टर के कानों में ईयरिंग्स और हाथों में अंगूठियां उनके लुक VIP Call Girls in Udaipur को भयंकर बना रहे हैं। इस दौरान बिग बुल कई बंदूकों के निशाने पर हैं, हालांकि वह बिना किसी फिक्र के सिगार पीते नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक पोस्टर से यह साफ हो गया है कि एक्टर फिल्म में बेहद दमदार रोल में नजर आएंगे। इस पोस्टर ने फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
सजंय दत्त ने आज सुबह इस बारे में ट्वीट करते हुए "निर्देशक पुरी जगन्नाथ और यंग एनर्जेटिक उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ काम करने में मुझे बेहद गर्व हो रहा है। इस साइंस फिक्शन फिल्म में Call Girls Service in Udaipur का किरदार निभाने में मुझे बेहद खुशी हो रही है। मास एंटरटेनर #DoubleISMART के लिए सुपर-टैलेंटेड टीम काफी उत्साहित है। फिल्म 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर हिट होगी।"
Comments
Post a Comment