कृति सेनन को बर्थडे पर नेटिजेंस ने किया ट्रोल, भड़क उठीं बहन नूपुर, सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- ‘फिर भी हमें..’



नई दिल्ली। Kriti Sanon Sister Nupur Sanon On Trolls: हिंदी सिनेमा में बहनों की जोड़ी ने कई बार इंडस्ट्री में तहलका मचाया है। किसी को कामयाबी मिली तो किसी को नहीं मिली। कृति सेनन (Kriti Sanon) और नुपुर सेनन (Nupur Sanon) भी उन्हीं में से एक हैं। कृति सेनन भले ही इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम हैं, लेकिन नुपुर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं।

नुपुर सेनन ने कृति के लिए किया था खास पोस्ट (Nupur Sanon did a special post for Kriti)

हाल ही में, कृति सेनन का बर्थडे था और किस खास मौके पर नुपुर सेनन ने अपनी बहन के लिए एक प्यारा बर्थडे विश किया था। Udaipur Housewife Escorts कृति ने 'हाइफन' नाम से एक ब्रांड शुरू किया है। नुपुर ने बहन की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए उनके लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। नुपुर ने कहा-

"हैप्पी बर्थडे कृति। तुम दो बर्थडे विश डिजर्व करती हो, क्योंकि हाइफन का भी बर्थडे है। ऐसा लगता है ये कल की बात है, जब मैं तुम्हारे कमरे में आया करती थी और तुम्हें स्किन प्रोडक्स्ट्स के बहुत सारे बॉक्स के साथ देखकर हैरान रह जाती थी। कोशिश करते रहना है और स्किन व हर इन्ग्रीडियन्ट्स को अच्छे से समझना है।"

नुपुर ने ट्रोल्स को दिया जवाब (Nupur replied to the trolls)

नुपुर ने ये भी कहा कि वह कृति के स्किन प्रोडेक्ट्स से ऑब्सेस्ड हो चुकी हैं। इस पोस्ट पर जहां कई High-Class Housewife Escort Service in Udaipur तारीफ की तो वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'फ्लॉप सिस्टर्स।' नुपुर ने ट्रोल्स के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, "और तुम फिर भी फॉलो कर रहे हो।"

नुपुर सेनन का बॉलीवुड में डेब्यू (Nupur Sanon debut in Bollywood)

नुपुर ने साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल' म्यूजिक वीडियो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे बी प्राक ने गया था। Independent Housewife in Udaipur इसके बाद एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया। इसी साल नुपुर ने कुणाल खेमू के साथ टीवी सीरीज 'पॉप कौन' से एक्टिंग डेब्यू किया है।

वहीं, बात करें कृति की तो आखिरी बार उन्हें 'आदिपुरुष' में देखा गया था। ये फिल्म काफी विवादों में रही थी। जल्द ही वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत पार्ट 1' में दिखेंगी।

    

Comments

Popular posts from this blog

संजय दत्त के 64वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' का निर्माताओं ने शेयर किया फर्स्ट लुक

'रॉकी और रानी..' फिल्म देख कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, करण जौहर को सुनाई खरी-खोटी

पंजाब के मशहूर सिंगर का निधन; नहीं रहे Surinder Shinda, CM मान बोले- बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई