पंजाब के मशहूर सिंगर का निधन; नहीं रहे Surinder Shinda, CM मान बोले- बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई
- Get link
- X
- Other Apps
Punjabi Singer Surinder Shinda Death: मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है। मंगलवार सुबह सुरिंदर शिंदा ने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली और इस दुनिया Udaipur Escort Agency के लिए अलविदा कह दिया। सुरिंदर शिंदा के निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शिंदा काफी पुराने सिंगर थे और वह सबके दिल अजीज थे। लोगों के बीच उनकी मौजूदगी हमेशा कायम रही। शिंदा ने अपने गानों में पंजाब को गाया और पंजाब की छवि सबके सामने रखने की पूरी कोशिश की। सुरिंदर शिंदा की पहचान पंजाबी लोक गायक के रूप में थी।
कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे
पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा बीते कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। हालत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सुरिंदर शिंदा का डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शिंदा की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और कोई Best Escort in Udaipur सुधार नहीं हो रहा था। वहीं पिछले दिनों शिंदा की मौत की अफवाह भी फैली थी पर बेटे ने फेसबुक पर लाइव होकर इन अफवाहों का खंडन किया था। लेकिन अब शिंदा वाकई यह दुनिया छोड़कर चले गए।
CM मान बोले- बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई
सिंगर सुरिंदर शिंदा के निधन पर पंजाब के CM भगवंत मान ने गहरा दुख जताया है। CM मान ने ट्वीट कर लिखा - मशहूर गायक सुरिंदर शिंदा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ Escorts Service in Udaipurपंजाब की बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई... हालाँकि शिंदा जी अब शारीरिक रूप से नहीं रहे लेकिन उनकी आवाज हमेशा गूंजती रहेगी... भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को दुखा सहन करने की शक्ति दें...
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment